अष्टमी पर चामुंडा माता के जयकारों से गूंजा परिसर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

149

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला ग्राम पंचायत में भीमनगर के चामुंडा माता मंदिर परिसर में सुहाने मौसम में हल्की बूंदाबांदी के मध्य सैकड़ों भक्तों ने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए एवं जयकारों के साथ परिसर गुंजायमान रहा जानकारी के अनुसार धन्नालाल ने बताया कि सप्तमी शनिवार की रात्रि को चामुंडा माता के यहां रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ रविवार अष्टमी को चामुंडा माता को विशेष पोशाक पहना कर फूल बंगला झाकी से सुसज्जित कर चामुंडा माता परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया प्रात कालीन आरती के पश्चात विधिवत झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई सैकड़ों भक्तों के मध्य राजवीर एवं राधा के विधिवत केस धार्मिक रीति रिवाज से चामुंडा माता के स्थान पर अर्पित किए गए।

इस मौके पर लुलास धाम के संत निर्मल राम महाराज एवं राम विश्वास महाराज,संत सहज राम सोनियाना डूंगरी के संत जानकी दास त्यागी, पंडित हरकचंद आदि संत ब्राह्मण आदि मौके पर मौजूद रहे और धार्मिक सभा को संबोधित किया। स्त्रियों ने मंगल गीत गाए डीजे की धुन पर भाव विभोर होकर नृत्य किया इस मौके पर वार्ड पंच अलोल देवी धन्नाराम भेरूलाल डूंगर सिंह छोटू लाल रामलाल महावीर प्रसाद नवीन राहुल अंकित घनश्याम रणवीर सिंह वीर सिंह रामदेव मुकेश कुमार आदि धार्मिक अनुयाई मौजूद रहे दोपहर महाआरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।