पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया

155

हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरीवाली ढाणी में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सरपंच बस्सो देवी ललकार सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल बृजप्रकाश गोदारा ने की। कार्यक्रम के तहत अतिथियों ने विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया व विद्यार्थियों का पौधरोपण की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने विद्यार्थियों को बढ़ रही गर्मी व तापमान के बारे में बताते हुए कहा कि पहले इतनी गर्मी व तापमान इतना बढ़ता नही था, विकास को मध्य में रखते हुए धड़ल्ले से पेड़ों को काटा गया और उनके स्थान पर अन्य वृक्ष नही लगने के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक पेड़ के कटने पर पांच पौधे अवश्य लगाने होगे, ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे और आने वाली पीढ़ीयों को भीष्ण गर्मी में राहत मिल सके। इस मौके पर रविशंकर शर्मा ,अंग्रेज सिंह ,अटल भाम्भू,जगदीश मीना,पटवारी ममता वर्मा ,गिरदावर कमला जी ,ग्राम विकास अधिकारी मदन जी  व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।