लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह का समापन

193

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233ई 1 के रीजन 8 में प्रांत द्वारा दिए गए सेवा सप्ताह परोपकार का समापन किया गया। रीजन चेयरमैन राधाकृष्ण सिंगला ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टीम द्वारा सेवा सप्ताह के लिए संयोजक एम जे एफ लायन मोहित बलाडिया को चुना गया। जिसमे रीजन के 5 क्लब्स लायंस क्लब हनुमानगढ़, लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी, लायंस क्लब भटनेर, लायंस क्लब डायमंड, लायंस क्लब पीलीबंगा ने संयुक्त रूप से मिलकर सेवा सप्ताह मनाया। सेवा सप्ताह सद्भाव रूप और सुचारू रूप से मनाने के लिए मोहित बलाडिया बधाई के पात्र हैं। सेवा सप्ताह संयोजक मोहित बलाडिया ने बताया कि सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित किया गया जिसमें क्रमश गांधी जयंती, सड़क सुरक्षा जागरूकता, कंजक पूजन, फूड फॉर हंगर, पीस पोस्टर प्रतियोगिता, बाल कैंसर जागरूकता, मधुमेह जांच जैसे कार्यक्रम किए गया। सभी क्लब्स द्वारा एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से सेवा कार्य करने के लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जेल अधीक्षक श्री नरेंद्र स्वामी, डॉ सुमेश खीचड़ रहे, रीजन चेयरमैन राधाकृष्ण सिंगला, जोन चेयरमैन कमलजीत सैनी, विकास गोयल रहे। जिला जेल अधीक्षक श्री नरेंद्र स्वामी जी लायंस क्लब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे बचपन से ही लायंस क्लब के बारे में सुनते आ रहे हैं और जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर जहां भी रहे, वहां लायंस क्लब सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता था। सेवा कार्य के नाम पर लायंस क्लब का नाम आते ही निष्ठा, अखंडता, समर्पण के भाव आ जाते हैं। लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा पूरे विश्व में अग्रणी भूमिका निभाई जाती है। डॉ सुमेश खीचड़ ने भी लायंस क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मान प्रतीक देने के साथ रीजन चेयरमैन, जोन चेयरमैन कमलजीत सैनी, विकास गोयल, कैबिनेट सेक्रेटरी प्रदीप शेरेवाला, क्लब अध्यक्ष भारतेन्दु सैनी, राजेश दादरी, दीपक गोयल, पवन सरावगी के साथ सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज करवाने वाले सदस्यों को सम्मान प्रतीक दिया गया। कार्यक्रम में जिला जेल अधीक्षक श्री नरेंद्र स्वामी, डॉ सुमेश खीचड़, सेवा सप्ताह संयोजक मोहित बलाडिया, रीजन चेयरमैन राधाकृष्ण सिंगला, जोन चेयरमैन कमलजीत सैनी, जोन चेयरमैन विकास गोयल, लायंस क्लब हनुमानगढ़ अध्यक्ष भारतेंदु सैनी, लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी अध्यक्ष राजेश दादरी, लायंस क्लब डायमंड अध्यक्ष पवन सरावगी, लायंस क्लब भटनेर अध्यक्ष दीपक गोयल, कैबिनेट सेक्रेटरी प्रदीप शेरेवाला, सुरेश महिपाल, राम निवास मांडन, राम कुमार स्वामी, सिराजूदीन, जैकी गुप्ता, गुरप्रीत सिंह,मेघराज गर्ग, अशोक सुथार, अभिषेक बंसल, वरिष्ठ अध्यापक छपोला जी उपस्थित रहे। मंच संचालन राम निवास मांडन द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।