डायमंड लीग के नए सीजन का आगाज इस बार 16 मई से हो रहा है, जिसमें दोहा से इसकी शुरुआत होगी। दोहा डायमंड लीग 2025 शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:13 पर होगी, तो वहीं पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ रात 10:15 पर जबकि महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट का आगाज भारतीय समयानुसार रात 11:15 पर होगी।
दोहा डायमंड लीग में भारत के चार एथलीट एक्शन में नजर आएंगे, जिसमें एक नाम 2 बार ओलंपिक पदक विजेता स्टार भारत जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का नाम भी शामिल है। दोहा डायमंड लीग में पहले पुरुषों के डिस्कस थ्रो इवेंट होंगे जिसके बाद अन्य फील्ड इवेंट की शुरुआत होगी। भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर जेना, पारुल चौधरी और गुलवीर सिंह दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं जैस्मीन वालिया? क्या सच में हार्दिक पांड्या कर रहे हैं डेट, देखिए तस्वीरें
कहां देखें
भारत में किसी भी चैनल पर दोहा डायमंड लीग का सीधा प्रसारण नहीं किया जा रहा है। वहीं दोहा डायमंड लीग के इवेंट्स का भारतीय फैंस सीधा प्रसारण डायमंड लीग के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर सीधा देख सकते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
नीरज चोपड़ा पर दुनिया की नजर
भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा नए सीजन का आगाज बेहतर तरीके से करने के इरादे से दोहा डायमंड लीग में उतरेंगे, जिसमें भाला फेंक इवेंट में उनका सामना एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर और जैकब वाडलेज्च जैसे शानदार एथलीट से होगा।
नीरज के अलावा किशोर जेना भी दोहा डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो इवेंट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा गुलवीर सिंह पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे, जिसमें पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में हिस्सा लेंगी।
Action heats up at the #DohaDiamondLeague2025 & our athletes are all set to shine✨ on the global stage. From the challenging steeplechase to precision throws & long distance run, get ready for the standout performances on track & field.
Swipe right⏭️ to check when our stars… pic.twitter.com/RT6brun73f
— SAI Media (@Media_SAI) May 15, 2025
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।