Virat Kohli Retirement: विराट का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंस्‍टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्‍ट

70

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli Retirement) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। विराट कोहली ने 123 टेस्‍ट में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए। उन्‍होंने 2011 में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। विराट ने इंस्ट्राग्राम पर लिखा-

आज टेस्ट क्रिकेट में बग्गी ब्लू (भारतीय कैप) पहनने के 14 साल हो गए। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां-कहां ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, गढ़ा और वो सब सिखाया जो मैं जिंदगी भर अपने साथ लेकर चलूंगा। सफेद जर्सी पहनकर खेलने का एहसास कुछ और ही होता है — यह बेहद निजी होता है।

शांत संघर्ष, लंबे दिन, और वो छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन हमेशा दिल में रह जाते हैं। अब जब मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूँ, तो ये फैसला आसान नहीं है — लेकिन सही लगता है। मैंने इसे अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज़्यादा लौटाया। मैं दिल से आभारी हूँ — इस खेल का, अपने साथियों का, और हर उस शख्स का जिसने मुझे इस सफर में देखा, सराहा और अपना प्यार दिया। मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर को एक मुस्कान के साथ याद करूंगा।”

5 साल में 37 टेस्ट में सिर्फ 3 शतक लगाए
पिछले 5 साल में उन्होंने 37 टेस्ट में सिर्फ 3 शतक लगाए और औसत 35 से भी नीचे रहा। इससे पहले कोहली ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन IPL 2025 में वह जबरदस्त फॉर्म में रहे। उन्होंने अब तक 11 मैच में 505 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: VIDEO: बुमराह ने आखिरी गेंद पर मारा ऐसा छक्का, विराट कोहली सहित झूमा पूरा भारत

इससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी पहले दी थी हालांकि, BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था। विराट ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स 

फॉर्मेट मैच रन औसत शतक अर्धशतक उच्च स्कोर स्ट्राइक रेट
टेस्ट 113 8848 49.15 29 30 254* 55.0
वनडे 292 13848 58.67 50 72 183 93.6
T20I 117 4037 51.75 1 37 122* 137.0
कुल 522 26733 54.11 80 139 254*

 

विराट कोहली के प्रमुख उपलब्धियाँ

प्रारूप मैच पारियाँ रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
टेस्ट 123 210 9230 254* 46.9 55.6 30 31
वनडे 299 287 14085 183 58.2 93.4 51 73
T20I 125 117 4188 122* 48.7 137.0 1 38
कुल 547 614 27503 254* 52.3 82 142

टेस्ट में रोहित और धोनी से बेहतर कप्तान रहे कोहली
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भारत को ICC ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान हैं। दूसरी ओर विराट कोहली हैं। वे कभी कप्तान के तौर पर ICC टूर्नामेंट नहीं जीत सके। हालांकि, जब चर्चा टेस्ट क्रिकेट की होती है तो बतौर लीडर वे धोनी और रोहित दोनों से मीलों आगे नजर आते हैं। घर में सभी 11 सीरीज जीतीं धोनी और रोहित दोनों की कप्तानी में भारत को घर में टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोहित की कप्तानी में तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप भी झेलना पड़ा है। कोहली की कप्तानी में ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने भारत की जमीन पर 11 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की। भारत ने सभी 11 सीरीज अपने नाम कीं।कोहली ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घरेलू मैदान पर कप्तानी की थी। अश्विन और जडेजा के सपोर्ट और कोहली की अटैकिंग फील्ड स्ट्रैटजी से भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज 3-0 से जीती। यहां से कोहली की कप्तानी में टीम ने घर सभी टेस्ट सीरीज जीतीं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।