हनुमानगढ़। समाज सेवा की दिशा में एक नई पहल करते हुए आज सहयोग शक्ति फाउंडेशन की औपचारिक शुरुआत की गई। फाउंडेशन के गठन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय लोगों की सहायता करना है। इस पुण्य कार्य की शुरुआत आज एक जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी के लिए की गई, जिसमें फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने मिलकर ₹11,000 की सहयोग राशि प्रदान की। फाउंडेशन की सदस्य प्रेरणा पाहुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि “सहयोग शक्ति फाउंडेशन” आज से औपचारिक रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करना आरंभ कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य न केवल आर्थिक सहयोग देना है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाना भी है। फाउंडेशन की इस पहली सामाजिक पहल को सभी सदस्यों का भरपूर समर्थन मिला। इस मौके पर प्रेरणा पाहुजा के साथ चहक गांधी, नेहा गर्ग, सांची पाहुजा, मीनू मुंजाल, रितु प्रेमजानी, ज्योति कामरा, डोली अरोड़ा, पूर्वा पाहुजा, दीक्षा पाहुजा, दीक्षा अरोड़ा और सोनिका आहूजा भी मौजूद रहीं। सभी सदस्यों ने इस कार्य को एक प्रेरणादायक शुरुआत बताया और भविष्य में भी जनहित में कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।
स्थानीय लोगों ने भी इस नेक पहल की सराहना की और फाउंडेशन को भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। यह कदम न केवल जरूरतमंदों के लिए सहारा बनेगा, बल्कि समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।