हनुमानगढ़ । श्री सांझा पीरखाना सेवा समिति, हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा आयोजित 11वां शुभ सालाना दीवान अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन गद्दीदार बाबा प्रिंस मान के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक गणेश राज बंसल, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद तरुण विजय, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी और शिवराज सिंह बराड़ ने शिरकत की। इन अतिथियों ने पीरों की दरगाह पर चादर चढ़ाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और भाईचारे की कामना की।
इस धार्मिक अवसर पर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने दरगाह में हाजिरी लगाई, मत्था टेका और मनोकामनाएं मांगी। श्रद्धालुओं ने शुक्राना अदा करते हुए आयोजन समिति के प्रति आभार जताया और बाबा के आशीर्वाद से अपने जीवन में सुख-शांति की कामना की। दीवान में भजन संध्या का विशेष आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध सूफी भजन कलाकार गुरसेवक सिंह सूफी, गुरसेवक अली और गोरा जिगरी ने बाबा के भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनकी सुमधुर गायकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने समारोह में पधारे अतिथियों का माला पहनाकर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में पवन भाकर, रफीक खान, हर्षवर्धन सोनी, गुलशन सोनी, हरिओम,, अल्ताफ ,शुभम शर्मा, शुभम घावरी, राहुल, अनमोल, रोहित ,बबलू का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।