हनुमानगढ़। आज हनुमानगढ़ टाउन के जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में विभिन्न जन-संगठनों की बैठक सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सबसे पहले देश की सीमाओं पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सेना के जवानों ओर आतंकी हमले में शहीद हुए देश के नागरिकों एवं हनुमानगढ़ जंक्शन के रीको औद्योगिक क्षेत्र में आगजनी की घटना में दो मजदूरों के निधन पर दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू अखिल भारतीय किसान सभा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति भारत की जनवादी नौजवान सभा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में वक्ताओं ने आतंकी हमले की कठोर निंदा की किसी भी सुरत में आंतकवादीयो को बक्शा नहीं जाना चाहिए और देश की रक्षा और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेना द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की ऐसे माहौल में देश की जनता को एकजुट होने की जरूरत पर बल दिया। हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों और धर्मो का देश है लेकिन जब भी देश पर संकट आया है तमाम धर्म के लोग एकजुटता के साथ आगे आयें है वक्ताओं आंतकी हमलो के बाद देश में कुछ अतिवादी संगठनों द्वारा देश के नागरिकों को धर्म विशेष के नाम पर हिंसा का शिकार बनाया इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई और सरकार से मांग की इस पर सख्ती के साथ निपटा जाये, जाती ओर धर्म के नाम पर देश में हिंसा स्वीकार्य नहीं है गंगा जमुनी तहजीब हमारे देश की परम्परा रही है देश की एकता ओर अखंडता को बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की बनती है ओर हम इसमें पुरी तरह से सहयोग करेंगे युद्ध के उन्माद मे देश के बे कसूर नागरिकों को निशाना बनाने की कड़ी निंदा की गई।
बैठक में देश के दस केन्द्रीय श्रमिक संगठनो द्वारा आहूत 20 मई की आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई और तैयारियों का जायजा लिया गया ओर अलग-अलग संगठन वार जुम्मेवारी दी गई ।एक तरफ देश की सीमा पर युद्ध का माहौल है पर दुसरी तरफ मेहनतकश जनता ओर किसानों की समस्याओं का भी स्वाल है जिसे छिपाया नहीं जा सकता केंद्र सरकार मजदूर वर्ग के कानूनों मे संशोधन कर चार कोड़ मे तब्दील कर रही है काम के घंटे बढ़ाए जा रहें हैं सामाजिक सुरक्षा पेंशन को खत्म किया जा रहा है श्रमेव जयते का नारा देकर मजदूरों के पैर धोने वाली सरकार ने मजदूरों के तमाम अधिकारों को ही धोने का काम कर दिया है।आज की बैठक में कांमरेड रामेश्वर वर्मा कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर कांमरेड कामरेड रघुवीर वर्मा कांमरेड मनीराम मेघवाल बहादुर सिंह चौहान कामरेड बसंत सिंह कामरेड जगजीत सिंह जग्गी कामरेड शेर सिंह शाक्य कांमरेड चन्द्र कला वर्मा कांमरेड सर्व जीत कौर कामरेड संगीता देवी किसान नेता कामरेड गोपाल बिश्नोई कांमरेड सुरेन्द्र शर्मा कामरेड वेद मक्कासर छात्र नेता कुलदीप सिंह बिंन्टू कामरेड बग्गा सिंह कामरेड जगजीत सिंह कामरेड राजकुमार कामरेड श्याम लाल कांमरेड शिव कुमार कामरेड गुरप्रेम सिंह कामरेड मुकद्दर अली कामरेड वली शेर कामरेड राम सिंह कामरेड अमरजीत सिंह कामरेड मुखत्यार सिंह ने भी अपने विचार रखे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।