पीलीबंगा थानाधिकारी पर अवैध शराब तस्करों से सांठगांठ का गंभीर आरोप, एसपी से एसओजी जांच की मांग

22

हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा थाने में अवैध शराब तस्करी से संबंधित दर्ज एफआईआरों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पूर्व भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील गोदारा ने पुलिस महानिदेशक, राजस्थान सरकार को एक विस्तृत प्रार्थना पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने शराब माफियाओं से लाखों रुपये की रिश्वत लेकर मामलों की लीपापोती की है तथा केवल खानापूर्ति के तहत ड्राइवर और खलासी का चालान पेश कर मुख्य आरोपियों को बचाया गया है। प्रार्थना पत्र में उल्लेखित एफआईआर नंबर 31/2025, 32/2025, 224/2025, 242/2025, 652/2024, 611/2024, 93/2025, 175/2025, 176/2025 में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी। आरोप लगाया गया है कि ये शराब ट्रकों व केंटरों के माध्यम से पंजाब और हरियाणा से गुजरात के लिए तस्करी की जा रही थी। लेकिन जांच के नाम पर केवल ट्रक चालकों और खलासियों के खिलाफ कार्रवाई कर असली सरगनाओं – शराब फैक्टरी मालिकों, डिलीवरी लेने वाले माफियाओं और ट्रक मालिकों – को बचा लिया गया। सुशील गोदारा ने आरोप लगाया कि प्रति मुकदमा करीब 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर इन अपराधियों को आरोपी नहीं बनाया गया।

कुछ मामलों में तो एफआईआर दर्ज ही नहीं की गई और ट्रक समेत शराब को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। एफआईआर संख्या 611/2024, 31/2025, 32/2025 और 652/2024 की न्यायालयीन पत्रावलियों को सामने लाकर उन्होंने आरोपों को पुष्ट करने की मांग की है। उनका कहना है कि थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अशुद्ध दस्तावेज तैयार किए और साक्ष्य मिटाकर शराब तस्करी के इस संगठित अपराध में भागीदारी निभाई। गोदारा ने मांग की है कि इन सभी मामलों की जांच एसओजी जैसे निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाई जाए ताकि असली अपराधियों को सजा मिल सके। साथ ही, थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई व जांच अधिकारियों को तत्काल पद से हटाकर उनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में ऐसे अधिकारियों को थानों में पदस्थापित न किया जाए ताकि पुलिस की निष्पक्षता और जनविश्वास कायम रह सके। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन और राज्य स्तर पर इस पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील गोदारा नगर पालिका अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री महावीर महला जिला मंत्री श्री हंसराज भुंवाल भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री हनीश ग्रोवर, गोलूवाला मंडल अध्यक्ष श्री सीताराम बिश्नोई, डबली मंडल अध्यक्ष श्री गुरूदास बराङ पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता धोरेवाला सरपंच श्री रोशन लाल छाछीया बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति पंडितावाली के अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा भाजपा नेता श्री विजय बेनीवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश बिश्नोई, मंडल पदाधिकारी इंद्रजीत बिश्नोई पार्षद लक्ष्मण गोयल पूर्व पार्षद राजू पारीक पूर्व पार्षद दलविंदर सिंह गिल,पार्षद सरवन सिंह राजपुरोहित तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी वर्गों के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।