Home बड़ी खबर Toilet Polities: चुनावी डर ने तुड़वा दिए राज्य के सारे शौचालय

Toilet Polities: चुनावी डर ने तुड़वा दिए राज्य के सारे शौचालय

0
699

मध्यप्रदेश: आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है कि कांग्रेसी नेता अपनी हार के डर के बने शौचालय तोड़ रहे है। चुनावी जीत और हार के लिए सियासतदान किसी भी गुंजाइश को नहीं नकार सकते हैं फिर चाहे इसके लिए उनका कितना भी नुकसान हो।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने दफ्तरों के सारे शौचालय इसलिए तुड़वा रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शौचालय का वास्तुदोष उन्हें चुनाव जीतने से रोक देता है। सत्ता से पिछले 14 से दूर कांग्रेस नेताओं की ये सोच उन्हें चुनाव जितवाए या न जितवाए लेकिन शौच की सोच से जरूर दूर ले जा रही है। आप भले ही इसे अंधविश्वास कह लें लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता इसे भगवान की शरण में जाना मान रहे हैं।

भोपाल के शिवजी नगर में कांग्रेस के दफ्तर में इन दिनों जबरदस्त तोड़-फोड़ का काम चल रहा है, तीसरी मंजिल के सारे शौचालय तुड़वाए जा चुके हैं। कांग्रेस नेताओं को लगता है कि शौचालय के वास्तुदोष की वजह से वो इस तरीके से हार रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा इसे भगवान की शरण में जाना करार दे रहे हैं और ऐसा करना उनका हक भी बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अच्छे दिन: भारत छोड़कर भाग रहे हैं लोग, विकास के दावों का कड़वा सच

ये भी पढ़ें: लीजिए इस रिपोर्ट में भी फिसड्डी निकली मोदी सरकार, ये है असली सच्चाई

पूरे राज्य के सभी दफ्तरों से उनके शौचालयों की वास्तुदोष की जानकारी भी ली जा रही है ताकि जहां भी डाउट हो, पुराने टॉयलेट्स को आउट्स किया जाए। कांग्रेस की इस पॉलिटिकल कथा ने आने वाले चुनाव की दिलचतस्पी का पहला डोज दे दिया है। कांग्रेस के इस कदम के बाद राज्य की राजनीति का कितना रंग-रुप बदलेगा ये वक्त बताएगा, लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के दफ्तर का रंग रुप बदल जाएगा, ये तय है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)