हनुमानगढ़। व्यापारिक संगठनों द्वारा 5 प्रतिशत जीएसटी के विरोध में भारत कि धान मंडीयो के बंद के अहवान पर फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन द्वारा हनुमानगढ़ टाऊन धान मंडी बंद को लेकर फुडग्रेण मर्चेन्ट एसोसिएशन कार्यालय आगे नारे बाजी कर रोष प्रकट किया । इस मौके पर फुडग्रेण मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिन्दल ने बताया दिनांक 28-29 जून 2022 को चण्डीगढ़ में आयोजित जीएसटी काउंसलिंग मीटिंग में जीएसटी काउंसलिंग सदस्यों द्वारा पैकिंग खाद्य सामग्री पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागू कि गई जिसको लेकर स्थानिय संस्थाओं द्वारा वित मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिये गये। इसी के अन्तर्गत आज भारत बंद को लेकर टाऊन कि नई धान मंडी बन्द रही व व्यापारीयो ने रोष प्रकट किया । इस मौके पर अशोक जिन्दल, जिनेन्द्र जैन बैबी ने बताया कि भारत सरकार की दिनांक 28-29 जून 2022 को चण्डीगढ़ में आयोजित जीएसटी काउंसलिंग को मीटिंग में जीएसटी काउंसलिंग सदस्यों द्वारा तह किया गया कि पैकिंग आटा, दाल, चावल आदि पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगी जो दिनांक 18.7.2022 से लागू होगी। जिसको लेकर आज भारत बंद किया गया और कहा उन्होने कहा जिन वस्तुओं पर जीएसटी 5 प्रतिशत लागू की जानी है वे सब खाद्य की श्रेणी में आती है।
खाद्य के मामले में मंहगाई नहीं बढ़नी चाहिए यह सरकार की पुरानी नीति रही है। यदि मंहगाई बढ़ती है तो गरीब जनता पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा और ये खाद्य पदार्थ जो इस सूची में है एक गरीब व्यक्ति की पहुंच से बाहर हो जावेगे । जिसको लेकर टाऊन आज पूर्णतय बंद सफल रहा किसी भी प्रकार कि कोई जिन्स कि बोली नही हुई । उन्होने कहा अभी भी भारत सरकार सहमत ना हुई तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किये जावेंगे जो लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए ठीक नहीं है। इसलिये जीएसटी की मीटिंग में जिन-जिन खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है उनको तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जाये। इस मोके पर फुडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिन्दल के अलावा सचिव अमित गोदारा,कोषाध्यक्ष सन्नी जूनेजा, जिला खाद्य व्यापार संघ सचिव अजय सराफ,बैबी जैन,विजय बंसल, सुभाष सिंगला, विनय सिंगला, सूरजभान मितल,मोंटी मुंडे वाला,दीपक बंसल, राजकुमार बंसल,हिमांशु बंसल, यशपाल सिंगला सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं