Home भारत हमे मम्मी के पास जाना है…………, बाल कल्याण समिति ने सुनी बच्चों की...

हमे मम्मी के पास जाना है…………, बाल कल्याण समिति ने सुनी बच्चों की व्यथा  

0
410
हनुमानगढ़। हमे मम्मी के पास जाना है….। माता पिता जीवित होते हुए भी उनका सांया बच्चों से दूर हो जाये तो उन बच्चों की परवरिश कौन करेगा। ऐसा एक मामला बाल कल्याण समिति के संज्ञान में सोमवार को आया जिसपर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान मौके पर पहुचे। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि मामले के अनुसार गांव 2केएनजे आबादी में निवास करने वाले रमनदीप व राधा देवी व चार बच्चे है जिसमें एक बेटी व तीन बेटे। पिता चोरी व नशे की लत के चलते पिछले एक साल से जेल में है व माता भी अब बच्चों को अकेला छोड़कर चली गई। बच्चे रोते रोते अपने चाचा के घर गये। चाचा के भी तीन बच्चे होने के कारण उसने इन सभी की परवरिश करने में असर्मथता जताई और गांव 2केएनजे के निवासी का युथ कांग्रेस कार्यकर्ता रणवीर सिहाग की सहायता से बाल कल्याण समिति को उक्त मामले की जानकारी मिली। विजय सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे लगातार हमें मम्मी के पास जाना है कि रट लगाये हुए है। बाल कल्याण समिति पुलिस थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाकर बच्चों की माता की खोजबीन करवायेगी। इस मामले में बच्चों के दादा सोहन लाल ने इनकी परवरिश की जिम्मेवारी ली है। उक्त मामले में निरन्तर वार्ता जारी है और अगर दादा सोहनलाल इन बच्चों की परवरिश करने की सहमति जतायेगे तो बच्चे उन्हे सुपुर्द होगे अन्यथा इन बच्चों की देखभाल की जिम्मेवारी बाल कल्याण विभाग लेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।