क्या आपने देखा चीन के सबसे रईस जैक मा का हमशक्ल…

408

ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में हर इंसान का कोई न कोई हमशक्ल ज़रूर होता है। लेकिन सबकी ख़बरें नहीं बन पाती। ख़बर तो तब बनती है, जब किसी नामी चेहरे का हमशक्ल मिल जाए। चीन के पूर्वी हिस्से में रहने वाला आठ साल का एक बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वजह ये है कि ये बच्चा उस व्यक्ति की तरह दिखता है जो चीन के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक है। आठ साल के इस बच्चे का नाम फू श्या किन है और इसकी शक्ल चीन के सबसे रईस जैक मा से मिलती है।

जैक मा ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा को खड़ा किया है। चीन में सोशल मीडिया पर अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है कि जैक मा ने फू श्या किन की पढ़ाई-लिखाई का बीड़ा उठाया है। फू श्या किन का परिवार जियांग्शी प्रांत में रहता है जो ग़रीबी में गुजर-बसर करता है।

फू श्या किन के पिता फू जियाफा का एक पैर एंप्यूटेट हो चुकी है और वो सरकार से मिलने वाली मदद पर निर्भर हैं। इसकी मां पोलियो से ग्रस्त हैं। जैक मा की तरह दिखने की वजह से चर्चा में आने के बाद फू श्या किन के लिए फिल्म और विज्ञापनों में काम करने के ऑफर आए हैं।

फू श्या किन के पिता फू जियाफा कहते हैं, ”ये अच्छी बात है कि मेरा बेटा जैक मा की तरह दिखता है। लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा अभी फिल्मों में काम करे और पैसा कमाए। मेरा मानना है कि केवल शिक्षा ही है जो उसका जीवन संवार सकती है।”