इस ‘गे जोड़े’ ने तोड़े बंधन, रचाई हिंदू रीति-रिवाज से शादी, इंटरनेट पर हो रही तारीफ

0
854

कोलकाता (Gay Marriage Kolkata) में हुई एक शादी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। ये शादी गे कपल यानी समलैंगिक शादी है। फैशन डिजाइनर अभिषेक रे (Abhishek Ray) अपने पार्टनर चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma) की शादी बेहद धूमधाम से की है। अब इस शादी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस शादी में सारी रस्में हुई जो अन्य शादियों में होती हैं। जैसे-हल्दी, मेंहदी संगीत आदि।

ये शादी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई। इसमें पंडित ने मंत्रोच्चार किया तो वहीं जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई। इसके साथ ही कपल ने पवित्र अग्नि के सामने फेरे भी लिए। अभिषेक रे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘LGBTQ+ समुदाय में ज्यादातर लोग लीव इन में रहते हैं।


या फिर घर पर ही छोटा सा फंक्शन आयोजित कर साथ रहने लगते हैं। लेकिन हमने शादी करना तय किया। मैंने चैतन्य को कहा कि हमें इसे कुछ इस तरह करना चाहिए कि ये हमारे परिवार और दोस्तों के लिए यादगार रहे।’


हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब कोलकाता शहर समलैंगिक शादी का गवाह बना है, लेकिन ये पहला मौका है जब शादी में हिंदू रीति-रिवाज का पूरा पालन किया गया। दोनों कपल शादी के बाद हनीमून के लिए पेरिस जा रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि वह चैतन्य से फेसबुक के जरिए मिले थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।