Vinay Narwal Fake video: सोशल मीडिया पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम से वायरल वीडियो फर्जी, जानें किसका है ये VIDEO

271

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal Fake video) की जान चली गई। सोशल मीडिया पर विनय और उनकी पत्नी हिमांशी का एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें आप एक कपल को पहाड़ों की वादियों में झूमते हुए देखा जा सकता है, जो कश्मीर के उसी इलाके से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है। फिलहाल, कपल ने सामने आकर खुद ही सच्चाई बताई और कहा कि यह हमारा वीडियो है और हम अभी भी जिंदा हैं।

क्या कहा कपल ने वीडियो में 
जैसा कि वीडियो में बताया गया है कि यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने खुद एक वीडियो जारी किया और कहा, “हैलो दोस्तों। हम लोग जिंदा हैं, क्योंकि उस इंसिडेंट पर हम वहां मौजूद नहीं थे। पता नहीं कहां से सारी मीडिया ने हमारी वीडियो शेयर कर दी। कह रहे हैं कि हम लोग वहीं नेवी ऑफिसर और उसकी पत्नी वाले कपल हैं जो पहलगाम में थे। एक वीडियो वो नहीं है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: पहलगाम में मारे गए नीरज उधवानी का अंतिम-संस्कार, CM भजनलाल को कहा- आपकी सरकार का फेलियर है 

यह कहां से वायरल हुई, कैसे हुई हमें नहीं मालूम। इंडियन मीडिया को लताड़ भी लगाई है। आगे कहा- हम लोग सुबह से ज्यादा परेशान हैं। मैं और हमारी फैमिली सभी परेशान हैं. हमारी उस परिवार के साथ सहानुभूति है। लेकिन जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें हम जिंदा हैं। आप लोग किसी जिंदा कपल को बोल रहे हो, आरआईपी। प्लीज ऐसा मत करें।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई।

ये भी पढ़ें:  Shubham Dwivedi: हिंदू है या मुसलमान ? मैंने हंसकर कहा- भैया हिंदू हैं.. वीडियो सुनकर कलेजा फट जाएगा

बता दें, मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए उसमें विनय नरवाल भी शामिल थे। हरियाणा के करनाल के रहने वाले विनय अपनी शादी के सिर्फ 8 दिन बाद पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर पहलगाम गए थे। एक तस्वीर में हिमांशी चूड़ा पहने अपने पति के शव के पास बैठी दिखीं जिसने सोशल मीडिया पर गुस्सा और दुख बढ़ा दिया। इसके बाद से इस कपल को लेकर चारो तरफ चर्चा होने लगी।

ये भी पढ़ें: Pakistan: क्या है सिंधु जल समझौता, भारत के रोक लगाने पर पाकिस्तान में क्या पड़ेगा असर?

हरियाणा के करनाल के रहने वाले विनय जिनकी मौत पहलगाम में हुईं

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।