भूतिया डॉल Annabelle म्यूज़ियम से हुई गायब, वायरल तस्वीरों ने इंटरनेट पर बढ़ाया डर

108

हॉरर फिल्मों की दुनिया में खौफ की प्रतीक बन चुकी एनाबेल डॉल (Annabelle Doll) गायब हो चुकी है। इस खबर से इंटरनेट पर खौफ फैल गया है। यूजर्स हॉरर डॉल एनाबेल से जुड़ी थ्योरीज सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि हाल ही में ‘Devils on the Run’ नाम का एक पैरानॉर्मल टूर अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया गया, जिसमें एनाबेल डॉल जैसी गुड़िया को भी शोकेस किया गया।

इसी दौरान लुइसियाना के नॉटोवे रिसॉर्ट में आग लगने की खबर आई। इसके बाद अफवाह फैली कि एनाबेल डॉल गायब हो गई है और यह घटना उसी से जुड़ी है। अब इन अफवाहों को खारिज करते हुए न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च (NESPR) के डैन रिवेरा ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में वॉरेन म्यूज़ियम के अंदर मौजूद असली एनाबेल डॉल को उसके कांच के केस में दिखाया गया। उन्होंने साफ किया कि डॉल कहीं नहीं गई है और यह पूरी तरह सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे 5 डरावनी डॉल्स, अबतक ले चुकी हैं 17 लोगों की जान

क्या है एनाबेल डॉल?
एनाबेल डॉल असल में एक रैग्डी एन (Raggedy Ann) टाइप की गुड़िया है जिसे पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स एड और लोरेन वॉरेन ने 1970 के दशक में अपने कब्जे में लिया था। दावा किया गया था कि इस गुड़िया में एक बुरी आत्मा का वास है और यह अजीब घटनाओं की जड़ बन चुकी थी।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आज यह डॉल अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित वॉरेन ऑकल्ट म्यूजियम में एक कांच के केस में बंद रहती है। इस पर आधारित “द कंज्यूरिंग” यूनिवर्स की कई फिल्में भी बन चुकी हैं।

कहां से आई एनाबेल डॉल?
एनाबेल की कहानी 1970 के दशक में अमेरिका से शुरू होती है। एक नर्सिंग स्टूडेंट ने यह डॉल सेकेंड हैंड शॉप से खरीदी थी। देखने में यह एक आम रैग्डी ऐन (Raggedy Ann) डॉल जैसी थी। लेकिन जल्द ही लड़की और उसकी रूममेट को घर में अजीब घटनाएं महसूस होने लगीं।

  • डॉल अपनी जगह से खुद-ब-खुद हिलती थी।

  • कमरे में खून जैसे लाल निशान दिखाई देते थे।

  • कागजों पर ‘Help me’ जैसे संदेश मिलते थे।

घबराकर उन्होंने मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स एड और लोरेन वॉरेन से संपर्क किया। वॉरेन दंपती ने इस केस की गहन जांच की और दावा किया कि यह डॉल किसी मरी हुई बच्ची की आत्मा से नहीं, बल्कि एक शैतानी शक्ति (डेमोनिक पावर) से प्रभावित थी, जो खुद को मासूम आत्मा की तरह दिखा रही थी ताकि लोगों को धोखा दे सके। इस घटना के बाद वॉरेन दंपती ने इस डॉल को अपने पास सुरक्षित रख लिया और उसे अपने ‘Warren Occult Museum’ (कनेक्टिकट, अमेरिका) में एक कांच के केस में बंद कर दिया।

एनाबेल से जुड़े डरावने दावे
वॉरेन म्यूज़ियम और पैरानॉर्मल मान्यताओं के अनुसार: एक युवक जिसने म्यूजियम में जाकर डॉल का मजाक उड़ाया था, लौटते समय बाइक एक्सीडेंट में मारा गया। कई लोग दावा करते हैं कि एनाबेल डॉल को छूने या देखने के बाद उनके जीवन में अजीब और डरावनी घटनाएं होने लगीं। हालांकि, इन दावों की पुष्टि के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग इस खबर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया तो कुछ ने इसे “मार्केटिंग ट्रिक” बताया। वहीं कुछ यूजर्स इसे हॉरर फिल्मों की साजिश से जोड़ने लगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।