Kia Carens Clavis भारत में लॉन्च, जानिए किस वेरिएंट की कितनी कीमत

53

किआ मोटर्स इंडिया ने आज (23 मई) भारतीय बाजार में नई प्रीमियम MPV कैरेंस क्लाविस (Kia Carens Clavis) लॉन्च कर दी है। डिजाइन को काफी प्रीमियम लुक दिया गया है, जिसमें हेडलाइट्स, नए डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, नए 17-इंच के अलॉय व्हील, अपडेटेड रियर लाइटबार समेत और भी बहुत कुछ शामिल है। इसे भारत में 7 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो HTE, HTE (O), HTK, HTK Plus, HTK Plus (O), HTX और HTX Plus है।

वहीं, इसके इंटीरियर में हल्के बदलाव और फीचर्स में कई बड़े बदलाव देखने के लिए मिले हैं। 2025 Kia Carens Clavis को भारत में सात वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि इसके अलग-अलग वेरिएंट में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे?

किआ कैरेन्स क्लाविस की बुकिंग डिटेल्स

विशेषता विवरण
कीमत ₹11.49 लाख से ₹21.50 लाख (एक्स-शोरूम)
सीटिंग विकल्प 6 और 7 सीटर
इंजन विकल्प 1.5L पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल, 1.5L डीजल
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल, iMT, DCT, ऑटोमैटिक
बुकिंग राशि ₹25,000

 

वेरिएंट की कीमत

वेरिएंट 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन (रुपये में) 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन
6-स्पीड MT 6-स्पीड MT 6-स्पीड iMT 7-स्पीड DCT 6-स्पीड MT 6-स्पीड AT
HTE 7-सीटर 11.50 लाख 13.50 लाख
HTE(O) 7-सीटर 12.50 लाख 13.40 लाख 14.55 लाख
HTK 7-सीटर 13.50 लाख 14.40 लाख 15.52 लाख
HTK Plus 7-सीटर 15.40 लाख 16.90 लाख 16.50 लाख 18 लाख
HTK Plus (O) 7-सीटर 16.20 लाख 17.70 लाख 17.30 लाख
HTX 7-सीटर 18.40 लाख 18.70 लाख 19.50 लाख
HTX Plus 7-सीटर 19.40 लाख 19.70 लाख 21.50 लाख
HTX Plus 6-सीटर 19.40 लाख 19.70 लाख 21.50 लाख


फीचर्स और टेक्नोलॉजी

फीचर विवरण
सेफ्टी 6 एयरबैग, ADAS, 360° कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग
इंटीरियर BOSE सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, 4-वे पावर्ड सीट
डिज़ाइन LED हेडलैम्प्स, टेललैम्प्स, ड्यूल-टोन अलॉय
डिस्प्ले 26.62 इंच डुअल पैनोरमिक स्क्रीन
रंग विकल्प 8 मोनोटोन कलर जैसे ग्लेशियर व्हाइट, ब्लैक आदि

 

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

किन गाड़ियों से होगा मुकाबला
इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति XL6, किआ कैरेंस और टोयोटा रूमियन से रहेगा। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।