Motorola ने भारत में लॉन्च किया फोन Razr 60 Ultra, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

92

स्मार्टफोन मोटोरोला ने भारत में अपना नया फोल्डेबल फोन मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा (Motorola Razr 60 Ultra) लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 99,000 रुपए है। फोन की खरीद पर 10,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन – फेंटम वुड, फेंडम स्कार्ब और फेंटम रियो रेड में आता है।

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: फोन में 7-इंच का 1.5K pOLED LTPO इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही 4-इंच का pOLED LTPO कवर डिस्प्ले दिया गया है। कवर स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरामिक प्रोटेक्शन मिला है।

ये भी पढ़ें: Samsung का सबसे ‘स्लिम फोन’ Galaxy S25 Edge लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट के साथ 16GB LPDDR5X रैम + 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस Android 15 पर बेस्ड मोटोरोला कस्टम UI पर रन करेगा।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी सेंसर + 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा (रियर) और सेल्फी/वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो AI 2.0 फीचर्स के जरिए AI इमेज ऑप्टिमाइजेशन और वीडियो एडिटिंग टूल्स दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ AI असिस्टेंट वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए 4,700mAh बैटरी दी गई है, जिसे 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

कनेक्टिविटी: 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। साथ ही, डिवाइस को IP48 रेटिंग मिली है, जो धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा देता है।

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।