जामनगर में प्री-वेडिंग के दौरान जुकरबर्ग ने अनंत (Anant Ambani watch) के घड़ी की तारीफ की। जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने अनंत से घड़ी की जानकारी ली।

अनंत ने ऑडेमार्स पिगट रॉयल ओक की खास घड़ी पहनी थी। इस घड़ी की अनुमानित कीमत 14 करोड़ रुपए है।

जब से अनंत अंबानी की घड़ी की तारिफ जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने की है तब से गूगल पर इसके बारें खूब सर्च किया जा रहा है।

रिचर्ड मिल ब्रांड की स्थापना फ्रेंच बिजनसमैन Richard Mille ने साल 1999 में की थी। इसके Rm52-05 Manual Winding Tourbillon Pharrell Williams 49.94 Mm मॉडल की कीमत करीब 37.71 करोड़ रुपये है।

यह कंपनी सालभर में केवल 5,300 घड़ियां बनाती है जिनकी एवरेज कॉस्ट 250,000 डॉलर है। दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों की कलाई में इस ब्रांड की घड़ियां हैं।

इस ब्रांड के को-फाउंडर रिचर्ड मिल ने 1970 के दशक में फ्रेंच वॉचमेकर Finhor के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने Dominique Guenat के साथ मिलकर अपनी अलग कंपनी बनाई।

2001 में उन्होंने अपनी पहली घड़ी RM 001 Troubillon लॉन्च की। इसकी कीमत 135,000 डॉलर थी। इसने वॉच इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया।