कंपनी Apple ने अपने लेटेस्ट लॉन्च इवेंट Apple Let Loose 2024 में नए आईपैड मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के दौरान iPad Air और iPad Pro से पर्दा उठा दिया है।

iPad Air में 10.9-इंच की Liquid Retina (LCD) स्क्रीन दिया गया है। इसका रेजलूशन 2360×1640 पिक्सल है। Apple के लेटेस्ट iPad Air को M2 चिप के साथ पेश किया गया है, जो Apple के Neural Engine के साथ आता है।

iPad Air (2024) को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत 11-इंच मॉडल के Wi-Fi मॉडल की है। इसके साथ ही 11 इंच Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 79,990 रुपये है। वहीं 13 इंच वाले Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत क्रमश: 74,900 रुपये और 94,900 रुपये है।

iPad Pro (2024) मॉडल को 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है। दोनों ही मॉडल Apple के नए Tandem OLED स्क्रीन के साथ पेश किए गये हैं,  Apple का iPad Pro (2024) को M4 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह कंपनी का टैबलेट के लिए पेश किया गया सबसे पावरफुल चिपसेट है।

आईपैड प्रो में एपल ने मैजिक कीबोर्ड प्रो और एपल मैजिक पेंसिल का सपोर्ट दिया है। आईपैड प्रो के 11 इंच मॉडल की कीमत 999 डॉलर (करीब 83,380 रुपये) है, वहीं 13 इंच मॉडल की कीमत 1299 डॉलर (करीब 1,08,419 रुपये) है।

आईपैड प्रो के फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर Center Stage सपोर्ट करता है। इसके साथ ही iPad Pro के रियर पैनल में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 10-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।