गूगल आज 25 साल का हो गया है. 1998 में पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले सर्च इंजन की शुरुआत हुई थी.

एक गलत स्पेलिंग से शुरुआत करने वाला गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है.

गूगल अमेरिका के दो कंप्यूटर साइंटिस्ट Larry Page और सर्गेई ब्रिन Sergey Brin के दिमाग की उपज है. इन दोनों ने 4 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत की थी.

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि गूगल का नाम Google नहीं बल्कि Backrub रखा जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. एक स्पेलिंग की गलती की वजह से इसका नाम गूगल हो गया है.

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Alphabet गूगल की मालिक है. भारतीय मूल के सुंदर पिचाई इसके सीईओ हैं

एक जमाना था जब ईमेल के लिए लोग Yahoo Mail और Rediff Mail का इस्तेमाल करते थे. गूगल ने Gmail लॉन्च करके लोगों को नया ऑप्शन दिया.

आप YouTube को कैसे भूल सकते हैं? दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी गूगल का ही हिस्सा है

स्मार्टफोन चलाने के लिए इस्तेमाल होने वाला Android OS भी गूगल का है.

Google का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है

सिर्फ 1 मिनट में सर्च इंजन गूगल पर लगभग 60 लाख चीजें सर्च की जाती है