चैटजीपीटी के बाद OpenAI ने अपना नया प्लेटफॉर्म पेश किया है

जो टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट कर सकता है।

कंपनी का यह वीडियो क्रिएटिंग AI टूल खास तौर पर व्लॉगर्स की मदद करने वाला है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए वीडियो जेनरेट करने के लिए केवल टेक्स्ट यानी स्क्रिप्ट लिखना होगा।

आइए जानते हैं OpenAI के इस नए प्लेटफॉर्म Sora के बारे में...

OpenAI का यह नया AI मॉडल Dall-E लैंग्वेज पर काम करेगा। यह टूल आपके द्वारा लिखे गए स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके वीडियो जेनरेट कर देगा।

इस टूल को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को openai.com/sora पर जाना होगा।

OpenAI Sora के जरिए फिलहाल शॉर्ट वीडियो क्रिएट किया जा सकता है। यह टूल अभी यूजर्स के स्क्रिप्ट के आधार पर 60 सेकेंड तक का वीडियो क्रिएट कर सकता है।

यह टूल फिलहाल केवल बीटा यूजर्स यानी इन्वाइट बेस्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसका पब्लिक वर्जन आने वाले कुछ दिनों में आ सकता है।