वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन 'वनप्लस ओपन' लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फोल्डेबल सेगमेंट में यह सबसे हल्का फोन है

वनप्लस ओपन को 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस ₹1,39,999 है।

डिस्प्ले: वनप्लस ओपन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाले दो एमोलेड डिस्प्ले दिए गए हैं। इसमें कवर डिस्प्ले 6.31 इंच और मेन डिस्प्ले 7.82 इंच का है। फोन में 2,800 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में 48MP + 64MP+ 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड-13 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन OS इस फोन में मिल रहा है।

बैटरी और चार्जिंग : वनप्लस ओपन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh की बैटरी दी गई है।