सैमसंग ने आज अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत 3 महंगे स्मार्टफोन्स लॉन्च किये गए हैं

जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है.

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत US में 1,299 डॉलर से शुरू है जो लगभग 1,08,037 रुपये है

इस सीरीज को प्री-बुक कर सकते हैं. इसकी सेल 31 जनवरी से शुरू होगी.

सैमसंग S24 सीरीज में गूगल जेमिनी AI का सपोर्ट मिलेगा, जिसे गूगल ने हाल ही में लॉन्च किया है।

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के रियल पैनल में 200MP वाइड एंगल कैमरा + 50MP का 5X और 10X ऑप्टिकल जूम कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का 3X ऑप्टिकल जूम कैमरा मिलेगा।

इसमें आपको क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलता है.

गैलेक्सी ऐप में AI बेस्ड एडिट सजेशन का फीचर मिलेगा। इस AI जनरेटेड एडिटिंग टूल की मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव किया जा सकेगा।

कंपनी ने 6.8 इंच की QHD प्लस डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के मिलती है. इस बार आपको स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन को कंपनी ने टाइटेनियम वायलेट, येलो ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.