नवरोज या नौरोज (Nowruz 2024) एक प्रकार का ईरानी नववर्ष त्यौहार है , जोकि अलग-अलग देश में अलग-अलग समय पर परंपरागत रूप से मनाया जाता है.

जानकारी के मुताबिक यह लगभग 3000 साल पुराना त्यौहार है.

ईरानी या फारसी इस त्यौहार को मनाने के लिए सबसे पहले सभी ईरानी तथा अन्य देते के फारसी लोग अपने घरों की साफ सफाई करते हैं. जो भी कुछ उन्होंने अन्य लोगों से उधार ले रखा हो वह सब चुका देते हैं,

इसी के साथ अपने दुश्मन या विरोधियों के साथ सामंजस्य भी बिठाते है. ईरानियों का यह त्यौहार प्रकृति का प्रेम का प्रतीक है.

ऐसी मान्यता है कि नवरोज के दिन घर की सभी प्रकार की बीमारियां और विषम परिस्थितियां दूर हो जाती है. इसी के साथ शाम के समय घरों में उपस्थित सभी बर्तनों में दूध दही बना झरने मिठाइयां इत्यादि पानी से भरे जाते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि आने वाले वर्ष में किसी भी प्रकार की कोई अनाज की कमी ना हो.

नए साल के आगमन के रूप में मनाया जाने वाला Nowruz 2024 का त्यौहार पर्शियन सिविलाइजेशन (पर्शियन सभ्यता ) से जुड़ा हुआ है. जो कि लगभग 3000 साल पुरानी मानी जाती है.