Home यूथ आपके सवाल UP Board Result 2019: परिणाम जारी, 10वीं में 80.07% छात्र पास, देखें...

UP Board Result 2019: परिणाम जारी, 10वीं में 80.07% छात्र पास, देखें टॉपर्स की लिस्ट

16473
157581

एजुकेशन डेस्क: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र शामिल हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 31,95,603 और 12वीं के 26,11,319 परीक्षार्थी शामिल हैं। 12वीं में बाग़पत की तनु तोमर ने टॉप किया है। जबकि 10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है।

बता दें, नकल पर लगाम कसने के कारण इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था। बोर्ड की अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।

पिछले साल से ऐसा बड़ा बदलाव देखा गया जब यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए गए हो। पहले परीक्षा के परिणाम जून महीने में जारी किए जाते थे। लेकिन अब इस साल भी परीक्षा के परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए जाएंगे।

ये हैं 10वीं के टॉपर्स
गौतम रघुवंशी(कानपुर) को मिला पहला स्थान
शिवम(बाराबंकी) को मिला है दूसरा स्थान।
तनुजा विश्वकर्मा(बाराबंकी) को मिला तीसरा स्थान।

ये है इंटर के टॉपर्स
तनु तोमर -97.80 फीसदी, ये बागपत के रहने वाले हैं(पहला स्थान)
भाग्यश्री उपाध्याय – 95.20, ये गोंडा की हैं(दूसरा स्थान)
आकांक्षा शुल्का – 94.80, ये प्रयागराज की हैं।(तीसरा स्थान)

ये भी पढ़ें:
माफ कीजिए हम आलू से सोना बनाने का वादा नहीं कर सकते-PM मोदी
आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में धमाका, 4 संदिग्धों समेत 15 की मौत
गौतम पर AAP प्रत्याशी ने लगाया ‘गंभीर’ आरोप, शिकायत की दर्ज, जानें क्या है मामला
Vodafone ने Jio और Airtel को दी टक्कर, लॉन्च किया मात्र 139 रुपये वाला नया प्लान
मोदी के पास 38,750 रुपए कैश, 5 साल में हुआ संपत्ति में करीब 50% का इजाफा

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

16473 COMMENTS