इसबार पानी-पानी होगी मुम्बई, 6 जिलों में 7-11 जून तक हाई अलर्ट जारी

0
362

महाराष्ट्र: मौसम विभाग ने 7 जून से 11 जून तक मुंबई समेत महाराष्ट्र के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बीएमसी ने मौसम विभाग की चेतावनी पर अभी से तैयारी शुरू करदी है। खबर है कि बीएमसी ने अपने सभी कर्मचारियों की शनिवार रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है। पानी की निकासी के लिए विभिन्न इतंजाम किए जा रहे हैं। ताकि पिछले साल हुई घटनाओं का खामियाजा ना भुगतना पड़े।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के लगभग 75 फीसदी से ज्यादा मौसम केंद्रों ने दक्षिण कोंकण और गोवा क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मुंबई में भारी बारिश अभी भी जारी है।

10 से 11 जून घर से ना निकलें
मुंबई में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। आईएमडी द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक जोरदार मानसून की स्थिति सक्रिय होने की संभावना हैं। इससे पश्चिमी तट पर भारी बारिश हो सकती है, खासकर 10 जून और 11 जून के बीच।

साथ ही एडवाइजरी में लिखा है कि जोरदार बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इस दौरान जितना ज्यादा हो सके बाहर न निकलें और मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र से मौसम की अपडेट भी लेते रहें।

9 या 10 जून को मुंबई पहुंच सकता है मॉनसून
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून अभी कर्नाटक तक पहुंच गया है और यह तेजी से कोंकण तट की ओर बढ़ रहा है हालांकि होसालिकर का कहना है यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि मुंबई में मॉनसून कब तक पहुंचेगा, लेकिन इसके 9 या 10 जून तक यहां पहुंचने की संभावनाए हैं।

प्रीमानसून से हुई लबालब मुम्बई-
बुधवार तक शहर में पहले ही प्री मॉनसून की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके बाद अब मौसम विभाग ने भारी बारिस की चेतावनी जारी की है। बता दें कि पिछले साल भी मौसम विभाग ने 29 अगस्त और 19 सितंबर को ऐसी ही चेतावनी दी थी, जिसके बाद मुंबई में 24 घंटे के भीतर 300 एमएम बारिश हुई थी।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now