RSS समारोह में प्रणब मुखर्जी के शामिल होने पर खफा कांग्रेसी बोले-आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी..

0
329

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक माने जाने वाले अहमद पटेल ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि प्रणब दा..हमें आपसे ये उम्मीद नहीं थी।

वहीं प्रणब मुखर्जी कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों की नाराजगी के बीच आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं। वो यहां आरएसएस के शैक्षिक पाठ्यक्रम का तृतीय शिक्षा वर्ग पास करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस पूरे मामले में कुछ दिन पहले ही प्रणब मुखर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘मुझे जो भी कहना है, वो नागपुर में 7 जून को कहूंगा।’

उन्होंने कहा था कि की आरएसएस कार्यक्रम को लेकर मुझे कई चिट्ठियां मिली हैं। कई फोन कॉल्स आए हैं। मैंने अब तक किसी को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जो भी बोलना होगा, वो 7 जून को बोलूंगा।’ आपको बता दें उनके आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने से उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी और कांग्रेस के कई बड़े नेता नाखुश हैं। पुत्री शर्मिष्ठा ने कहा कि वह नागपुर जाकर ‘भाजपा एवं आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने’ की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। शर्मिष्ठा दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता है। वह अपने पिता की यात्रा की लगातार अपटेड ट्विटर हैंडल के माध्यम से कर रही है। वहीं इस घटना पर कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इस यात्रा के बढ़ते विरोध को देखते हुए भाजपा के कई बड़े नेता ने कहा कि कांग्रेस फालूत में एक कार्यक्रम को विवादित बनाने में तूली है। RSS कोई आतंकी संगठन नहीं है। वह एक विचारधारा है। उसके किसी कार्यक्रम में शामिल होने से कोई किसी को नहीं रोक सकता।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं