कभी नहीं गईं स्कूल फिर भी बन गईं ‘अम्मा’ टॉपर, जानिए इनके अंकों की रोचक कहानी

0
640

केरल: कुछ लोग उम्र के उस पड़ाव में ऐसे कारनामे कर डालते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। दरअसल, सोशल मीडिया पर 96 साल की कार्तियानी अम्मा नाम की एक बूढ़ी महिला खूब वायरल हो रही है। इस महिला के वायरल होने की पीछे वजह बनी उनका स्कूल टॉपर बनना।

जी हां, आप हैरान हो गए ना, पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती। ये साबित किया है केरल की कार्तियानी अम्मा ने। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कार्तियानी अम्मा कभी स्कूल नहीं गई इसके बावजूद उन्होंने आयोजित परीक्षा में 98/100 नम्बर लेकर आई हैं।

उन्होंने 5 स्तरों- कक्षा IV, VII, X, XI, और XII में आयोजित परीक्षा में टॉप किया। कार्तियानी अम्मा ने केरल राज्य साक्षरता मिशन के ‘अक्षरालाक्षम’ साक्षरता कार्यक्रम में 100 में से 98 अंक हासिल कर टॉप किया। 1 नवंबर को मुख्यमंत्री के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने उन्हें योग्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया। आपको बता दें, अम्मा अब तक चौथी कक्षा के बराबर पढ़ाई कर चुकी हैं लेकिन वो 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई करना चाहती हैं।

उसके बाद वो कंप्यूटर भी सीखना चाहती हैं। उन्होंने कहा- 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद मैं कंप्यूटर सीखना चाहती हूं। खाली समय में मैं कंप्यूटर चलाउंगी और टाइपिंग करूंगी। जब मुझे पढ़ाई करना चाहिए था तब मैं नहीं कर पाई लेकिन खुशी है कि अब पढ़ाई पूरी कर रही हूं।’ कार्तियानी अम्मा 96 की उम्र में भी स्वस्थ हैं। 

कार्तियानी अम्मा के इस हौसले को देखते हुए सोशल मीडिया उनकी तारीफ कर रहा है और बधाई भी दे रहा है। कई मीडिया चैनलों को दिए इंटरव्यू में अम्मा ने कहा, मुझे छोटे बच्चों को देखकर पढ़ने का मन करता है, इसलिए मैं पढ़ती हूं और जब तक जिंदा हूं तब तक पढ़ाई ऐसे ही करती रहूंगी। सोशल मीडिया पर कार्तियानी अम्मा की कुछ तस्वीरें खूब शेयर की जा रही है। जिसमें वह अपने साथी को भी पेपर करने में मदद करती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now