रिपोर्ट: इस कंपनी के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स यूज करते हैं भारतीय, जानिए क्या है ऐसा खास

2628
21128

गैजेट डेस्क: सिंगापुर की रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट में निकलकर सामने आया है कि साल 2018 में चीनी कंपनी श्याओमी (Xiaomi) ने भारत में सबसे ज्यादा 4.10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे और उसका मार्केट शेयर 29.9% रहा। इसके साथ ही श्याओमी भारत के स्मार्टफोन मार्केट में पहले नंबर की कंपनी बन गई।

जबकि 2017 में श्याओमी ने 2.57 करोड़ स्मार्टफोन बेचे थे और उसका मार्केट शेयर 20.6% था। वहीं, 2018 में सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री बढ़कर 3.54 करोड़ पहुंच गई, लेकिन उसका मार्केट शेयर कम होकर 25.8% हो गया। 2017 में सैमसंग का मार्केट शेयर 23.6% था और उसने 2.94 करोड़ स्मार्टफोन बेचे थे।

इस हिसाब से श्याओमी का मार्केट शेयर एक साल में 20% तक बढ़ा, लेकिन सैमसंग का मार्केट शेयर कम हुआ, साथ ही उसकी पोजिशन भी एक नंबर खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2017 की तुलना में 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, साथ ही इंडोनेशिया, रूस और इटली के साथ भारत ऐसा चौथा देश रहा जहां लगातार तीसरे साल स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2018 में भारत में 13.70 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जबकि 2017 में यही संख्या 12.49 करोड़ थी। इसका मतलब हुआ कि भारत में 2017 की तुलना में 2018 में 1.20 करोड़ ज्यादा स्मार्टफोन बिके।

देखें सारणी में…

कंपनी 2018 (बिक्री) 2018 (मार्केट शेयर) 2017 (बिक्री) 2017 (मार्केट शेयर)
श्याओमी 4.10 करोड़ 29.9% 2.57 करोड़ 20.6%
सैमसंग 3.54 करोड़ 25.8% 2.94 करोड़ 23.6%
वीवो 1.44 करोड़ 10.5% 1.26 करोड़ 10.1%
ओप्पो 1.12 करोड़ 8.2% 1.07 करोड़ 8.5%
माइक्रोमैक्स 47 लाख 3.4% 44 लाख 3.5%
अन्य 3.06 करोड़ 22.3% 4.21 करोड़ 33.7%
कुल 13.7 करोड़ 100% 12.4 करोड़ 100%

कैनालिस के मुताबिक, चीनी कंपनियों के लिए भारत सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, 2018 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तक) श्याओमी ने चीन में 94 लाख स्मार्टफोन बेचे थे जबकि इसी दौरान भारत में कंपनी ने 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे। श्याओमी ने अप्रैल 2015 में भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था और उसके बाद से कंपनी ने कम कीमतों में बेहतरीन फीचर्स के साथ नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। जिसके कारण भारत में श्याओमी का शेयर भी बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:
ए. आर. रहमान को बेटी की बुर्का वाली तस्वीर पर किया ट्रोल, जवाब मिला #Freedomofchoice
टीचर से बदला लेने के लिए छात्रा ने 4 फेक आईडी बनाकर डालीं अश्लील फोटो, जानिए पूरा मामला
जानिए क्यों 129 साल की बूढ़ी महिला सिर्फ एक दिन ही रह पाई खुश, ऐसा क्या हुआ था
फरहान अख्तर की Hot गर्लफ्रेंड शिबानी ने शेयर की ऐसी फोटोज, लोगों के छूट गए पसीने

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here