मेघालय: तूफान से 700 गांवों के 10,500 परिवार प्रभावित

3265
17541

शिलांग: मेघालय में पिछले तीन दिनों में चक्रवाती तूफान से राज्य के 700 गांवों के 10,500 परिवार प्रभावित हुए हैं। शिलॉन्ग टाइम्स की खबर के मुताबिक, इनमें से कई परिवार बेघर हो चुके हैं। पश्चिमी गारो पहाड़ी जिला में बुधवार को तूफान से तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

राज्य में करीब 100 स्कूल इमारतें और सामुदायिक भवनों को क्षति पहुंची है। राज्य के राजस्व मंत्री किरमन शैला ने हालात की समीक्षा के लिए बीते गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें राज्य के मुख्य सचिव पीएस थांगखियू भी शामिल हुए।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी गारो पहाड़ी, दक्षिण पश्चिम खासी पहाड़ी और री-भोई जिलों के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। इसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बेघर हुए लोगों को हर तरह की सुविधा देना का प्रयास जारी है।

खबर के अनुसार, तूफान से पश्चिमी ख़ासी पहाड़ियों को अधिक नुक़सान पहुंचा है. मेघालय के लगभग सभी हिस्सों में चक्रवात की स्थिति बीते 14 अप्रैल से बनी हुई है। जो परिवार बेघर हुए हैं, उन्हें रहने के लिए तिरपाल सहित अन्य सहायता पहुंचायी जा रही है।

आपको बता दें, तूफान से पश्चिमी गारो पहाड़ी, पूर्वी जैंतिया और पश्चिमी जैंतिया पहाड़ी जिला सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

ये भी पढ़ें:
शिकायत करने पर मुस्लिम कैदी की पीठ पर जेलर ने गोदा ‘ओम’ चिन्ह, देखें तस्वीर
चुनाव आयोग ने लॉन्च किया वोटर टर्नआउट ऐप, यूं मिलेगा आपको फायदा, जानिए कैसे करे यूज
कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी, क्या ये टिकट के लिए लड़ाई है?
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को शख्स ने मारा चाटा, वायरल हुआ Video
एपल, रियलमी, ओप्पो और नोकिया जैसी बड़ी कंपनियों ने की स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, अब ये है नया दाम
कांग्रेस से नाराज हुईं प्रियंका चतुर्वेदी, सौंपा राहुल गांधी को इस्तीफा, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here