जानिए अंबानी-अडानी के अलावा कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं फेवरेट

114
2874

ट्रेडिंग खबरें: लोकसभा चुनाव या अन्य चुनावों के आते ही नेताओं के जो हलफनामे चुनाव आयोग में दर्ज होते हैं। उनसे जानकारी मिलती है कि आपके प्रिय नेता के पास कितनी संपत्ति है। उनका पैसा कहां-कहां और कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसी तमाम जानकारियां हलफनामे के माध्यम से बाहर आती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि राहुल गांधी, अमित शाह, नरेन्द्र मोदी जैसे नेता कहां-कहां कितना-कितना पैसा लगाते हैं।

अमित शाह 
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने हलफनामे में अपने और अपनी पत्नी के पास कई लिस्‍टेड और नॉन लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर होने की जानकारी दी है। इस हलफनामे के मुताबिक आदित्य बिड़ला समूह, बजाज, एलएंडटी, टाटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस समूह समेत अन्य कंपनियों के 17.50 करोड़ रुपये के शेयर उनके पास हैं।

अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हलफनामे के मुताबिक उन्‍होंने जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, साधारण बीमा, आदि में 7 करोड़ 90 लाख 1 हजार 116 रुपये का निवेश किया है। अखिलेश यादव के विभिन्न बैंकों में 89 लाख 12 हजार 575 रुपये जमा हैं।

राहुल गांधी और सोनिया गांधी 
कांग्रेस के अध्‍यक्ष राहुल गांधी की बात करें तो उनके पास यंग इंडियन के अलावा कई म्यूचुअल फंड कंपनियों के शेयर हैं। राहुल गांधी के अलावा पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के निवेश पोर्टफोलियो में यंग इंडियन और मारुति टेक्नीकल सविर्सिज प्रा. लि. के शेयर शामिल हैं। यही नहीं, सोनिया गांधी का एचडीएफसी, कोटक महिन्द्रा, मोतीलाल ओसवाल और रिलायंस म्यूचुअल फंड की यूनिट में भी निवेश है।

नरेंद्र मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है। उन्होंने एसबीआई में एफडीआर के तौर पर 1 करोड़ 27 लाख रुपये जमा किए हैं। पीएम मोदी के हलफनामे के मुताबिक उन्‍होंने एलएंडटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बांड में 20 हजार रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) में 7 लाख 61 हजार रुपये तो वहीं लाइफ इंश्‍योरेंस (एलआईसी) में 1 लाख 90 हजार रुपये निवेश किया है।

मिलिंद देवड़ा 
दक्षिण मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने अपने पास कई कंपनियों के बांड, स्ट्रक्चर्ड बाजार उत्पाद, पीएमएस उत्पाद और म्यूचुअल फंड यूनिट होने की जानकारी दी है।

जया प्रदा
एक्ट्रेस और बीजेपी की उत्तर प्रदेश के रामपुर से उम्मीदवार जया प्रदा ने कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एनर्जी डवलमेंट कंपनी आदि में अपना पैसा लगाया हुआ है।

उर्मिला मातोडकर 
कांग्रेस उम्मीदवार और एक्ट्रेस उर्मिला मातोडकर को नॉर्थ मुम्बई से टिकट मिला है। उनके हलफनामे के अनुसार वह सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक है। कई म्यूचुअल फंड कंपनियों के शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें पूरी लिस्ट
Video: ये युवक नाक से पीता है पानी और आंख से निकालता बाहर, डरा देगा आपको ये हैरतअंगेज कारनामा
भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो F11 प्रो एवेंजर्स एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here