NIRF Ranking 2020: ये हैं भारत के 10 टॉप कॉलेज, देखें पूरी सूची

विश्वविद्यालयों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरू, प्रबंधन में आईआईएम अहमदाबाद, कॉलेजों में मिरांडा हाउस दिल्ली, मेडिकल में एम्स दिल्ली व लॉ में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरू टॉप पर है।

0
767

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार काे उच्च शिक्षण संस्थानों की 2020 की रैंकिंग जारी की। ओवरऑल रैकिंग में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर है। विश्वविद्यालयों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरू, प्रबंधन में आईआईएम अहमदाबाद, कॉलेजों में मिरांडा हाउस दिल्ली, मेडिकल में एम्स दिल्ली व लॉ में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरू टॉप पर है।

इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों की भी रैंकिंग जारी हुई। मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली पहले स्थान पर रहा। इस वर्ष के लिए जारी देश के शीर्ष संस्थानों की ताजा रैंकिंग में जामिया हमदर्द, पंजाब यूनिवर्सिटी और एनआईपीईआर मोहाली देश के तीन टॉप फार्मेसी कॉलेज हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार की गयी एनआईआरएफ फार्मेसी रैंकिंग 2020 को कल 11 जून को एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जारी किया गया। फार्मेसी समेत कुल 9 कटेगरी में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 को जारी करते हुए एचआरडी मंत्री ने कहा, “रैंकिंग से संस्थानों के मूल्यांकन एवं रिसर्च में प्रोत्सावर्धऩ होगा। इससे इन संस्थानों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी और देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। विभिन्न मानदंडों पर तैयार यह रैंकिंग हमारे संस्थानों की पहचान बढ़ाएगी।“

NIRF ranking 2020: Top 10 colleges

Rank 1: Miranda House

Rank 2: Lady Shri Ram College For Women

Rank 3: Hindu College

Rank 4: St. Stephen`s College

Rank 5: Presidency College

Rank 6: Loyola College

Rank 7: St. Xavier`s College

Rank 8: Ramakrishna Mission Vidyamandira

Rank 9: Hans Raj College

Rank 10: PSGR Krishnammal College for Women

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now