राशन डीलर के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं

0
472

शाहपुरा-बनेड़ा क्षेत्र के उप तहसील रायला कस्बे में एक राशन डीलर के द्वारा गरीबों के गेहूं का हेरफेर कर डकार जाने की शिकायत का सामने आने पर प्रवर्तन निरीक्षक ने रायला थाने में पुलिस कार्रवाई हेतु एक मुकदमा दर्ज कराया गया था 2 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राशन डीलर के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
ज्ञात रहे लॉकडाउन के वक्त पर जब सरकार सक्रिय हुई थी और केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों को रसद विभाग के माध्यम से निशुल्क गेहूं उपलब्ध कराएं लेकिन राशन डीलर की कारगुजारी पकड़ में आ गई।इस संबंध में और जानकारी प्राप्त कर रायला थाने में राशन डीलर रामेश्वर लाल जीनगर के खिलाफ राशन के गेहूं में हेरफेर का मुकदमा दर्ज कराया था तथा साथ ही राशन डीलर रामेश्वर लाल जीनगर का लाइसेंस जप्त कर अन्य व्यक्ति को राशन सामग्री वितरण करने हेतु नियुक्त कर दिया गया था लेकिन पुलिस ने गरीबों के राशन का घोटाला एवं सरकार की योजनाओं का परोक्ष रूप से लाभ पहुंचाने की महत्वकांक्षी योजना पर अब तक भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर सरकारी मंशा का सदुपयोग नहीं किया।जिससे लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि अब तक राशन डीलर रामेश्वर लाल जीनगर के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। थाना प्रभारी गजराज चौधरी से इस मामले में जानकारी चाही तो किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now