इंदिरा गांधी की प्रतिमा मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं का दे रही संदेश

0
336

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के निर्देशन में चलाए जा रहे कोविड अवेयरनेस जन जागरूकता अभियान के तहत आज जोन एक के वार्ड 13 में सर्किट हाउस के सामने स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को मास्क पहनाकर तथा मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं के स्टीकर चिपका कर जनसाधारण का मास्क के महत्व के प्रति ध्यान आकृष्ट किया गया। सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट व सचिव स्थानीय संघ भीलवाड़ा ने बताया कि पूर्व नगर परिषद चेयरमैन मंजू पोखरना के आग्रह पर टीम सदस्यों ने आज प्रतिमा को मास्क पहना कर लोगों का ध्यान मास्क की अनिवार्यता के प्रति आकृष्ट किया। जोन एक के प्रभारी अमित टेलर स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत, रेंजर साक्षी रावत एनसीसी की मनभर शर्मा ने ट्रैवल्स बस ट्रेवल्स एजेंसियों से संपर्क कर बसों में आने वाले यात्रियों को मास के पहनने के लिए पाबंद किया तथा इस दीपावली के त्योहार के अवसर पर कड़ाई से कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now