ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच का डाटा तैयार, दी जायेगी स्वास्थ्य शिक्षा-डा.शिल्पासिंह

0
178

संवाददाता भीलवाड़ा। देश भर में चल रहे कोरोना वेक्सीन के कार्य के साथ शाहपुरा की उपखंड अधिकारी आईएएस डा. शिल्पा सिंह ने नवाचार किया है। आज से उपतहसील ढीकोला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वेक्सीन कराने के लिए पहुंच रहे महिला पुरूष की चार प्रकार की जांचे की जायेगी। जांचों के आधार पर उनका उपचार भी शुरू किया जा रहा है तथा जांच का डाटा तैयार कर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा देने की कार्य योजना तैयार कर एक अभियान के तहत इसकी क्रियान्विति की जायेगी।आईएएस डा. शिल्पासिंह ने बताया कि कोरोना वेक्सीन के लिए महिला पुरूष स्वैच्छिक रूप् से स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे है। ढीकोला क्षेत्र में वेक्सीन के लिए भी काफी उत्साह है। वहां का निरीक्षण करने के दौरान आईडिया आया कि क्यों न प्रत्येक महिला पुरूष की आवश्यक चार प्रकार की जांचे प्रांरभ की जाए ताकि स्वास्थ्य परीक्षण होने से उनको भी तसल्ली होगी तथा डाटा तैयार कर उसके अनुरूप गांव गांव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम कर उनको शिक्षित किया जा सकेगा।
ब्लॉक प्रबंधक प्रदीप दाधीच ने बताया कि एसडीएम की समीक्षा बैठक में उनके द्वारा इस संबंध में निर्देश देने के उपरांत प्रथम चरण में ढीकोला सब सेंटर पर यह जांचों का कार्य प्रांरभ किया गया है। इसके अच्छे परिणाम आये है। शाहपुरा में अब तक 11 हजार लोगों का वेक्सीनेशन हो चुका है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now