एनएच की गुण्डागर्दी से परेशान किसान करेगे आन्दोलन तेज

0
251
20 जून को आमसभा व 21 को रमेश दलाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों पर करेगे मुकदमें
हनुमानगढ़। 754 के किसान संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक सोमवार को जंक्शन जिला कलैक्टैट में अध्यक्ष दलीप छिम्पा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 20 जून को आयोजित होने वाली आमसभा की तैयारियों व 21 जून को जिला मुख्यालय पर हाईकोर्ट के एडवोकेट व किसान नेता रमेश दलाल के नेतृत्व में सिविल कोर्ट में भूमि अधिग्रहण में हुये भ्रष्टाचार के खिलाफ सैकड़ों किसान मुकदमा दर्ज करवायेगे जिसकी तैयारियों के संबंध में सोमवार को बैठक हुई। प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले 2 वर्षो से किसान कोरोना महामारी के चलते सरकार के आग्रह पर शांत थे परन्तु एनएच के अधिकारियों को किसानों की शांती कमजोरी लगने लगी है जिसके विरोध में व एनएच के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों की एकता दिखाने के लिये जिला मुख्यालय पर 20 जून से पुनः धरना आरम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 20 जून को विशाल आमसभा का आयोजन टाउन में किया जायेगा जिसके बाद जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर धरने का आगाज किया जायेगा। आगाज के साथ ही 25 जून को पूरे राजस्थान के किसान जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगे और आन्दोलन को नई उर्जा देगे। सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि किसान एनएच के अधिकारियों की गुण्डागर्दी के परेशान होकर व सरकार एवं किसानों के बीच हुई सहमति का उल्लघन करने के विरोध में कोरोना महामारी की चिंता किये बिना अपने हकों के लिये पुनः संघर्ष शुरू कर रहे है। उन्होने बताया कि सरकारे स्वयं ही कोरोना का सहारा लेकर आमजन को लुटने का प्रयास कर रही है परन्तु इस लुट को नही चलने देगे और आन्दोलन उग्र करेगे। इस मौके पर अध्यक्ष दलीप छिम्पा, प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, उग्रसैन भादू, हरियाणा के किसान राकेश फगेडिया, बीरबल दास, पालाराम पूनियां, संदीप शर्मा, मोहन गोदारा, काशी राॅयल, रेवताराम सौलंकी सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now