शांती के पुंज थे गुरूअर्जुन देव जी, भाविप ने लगाई ठण्डे मीठे जल की छबील

0
321
हनुमानगढ़। सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सोमवार को भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमानगढ़ द्वारा टाउन अरोड़वंश धर्मशाला हनुमानगढ़ टाउन के बाहर शर्बत एंवम ठंडे पानी की छबील लगाई गई। भारत विकास परिषद नगर इकाई के अध्यक्ष कपिल कालड़ा ने बताया कि श्री गुरु अर्जुन देव जी को शांति के पुंज के नाम से भी जाना जाता है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के रचयिता श्री गुरु अर्जुन देव जी ने सिखी के प्रचार लिए तरनतारन नगर बसाया था।  श्री गुरु अर्जुन देव जी का संगत को एक बड़ा संदेश था कि परमेश्वर की रजा में राजी रहना। जब जहांगीर के आदेश पर इन्हें आग के समान तप रही तवी पर बिठा दिया, तब भी आप परमेश्वर का शुक्राना कर रहे थे ‘तेरा कीया मीठा लागै॥ हरि नामु पदार्थ नानक मांगै॥’ तभी से उनके शहीदी दिवस पर ठंडे पानी की छबील देशभर लगाई जाती है । कार्यक्रम सयोंजक हरविंदर नागपाल ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी की सहनशीलता के आगे मुगल भी हार गए। इसी वजह से शहीदी दिवस पर ठंडे पानी की छबील लगाई जाती है ताकि प्यास की वजह से किसी की आत्मा को कष्ट न हो । इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कपिल कालड़ा,सचिव अनिल कौशिक, वित्त सचिव हरविंदर नागपाल, राजपाल नागपाल, राजेन्द्र स्वामी, अतुल भटेजा, यशपाल लाकड़ी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now