जन्मदिन पर पेड़ लगाकर लिया सुरक्षा का संकल्प

0
171

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा को पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सुवाणा पंचायत समिति के रीछडा ग्राम में युवा सांवर बैरवा ने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया । जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मांडल विधायक रामलाल जाट, रीछडा सरपंच भेरूलाल सुवालका में सभी युवाओ को पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प दिलाते हुए छायादार एवं फलदार पेड़ के साथ साथ कोरोना में बेहतर इम्युनिटी के लिए ओषधीय पौधे लगाने की अपील की । रीछडा सरपंच भेरूलाल सुवालका ने कहा कि ग्राम पंचायत रीछडा द्वारा ग्रामवासियों को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे है ताकि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके । बालू बेरवा ,महावीर बैरवा, लादू बेरवा , जोरावर सिह , बालचंद माली , पूरण बेरवा , तारु बेरवा, नारायण भील , रामलाल गाडरी , दिनेश तिवाडी , बंशीलाल बेरवा , श्याम लाल बेरवा , जमनालाल , बेरवा , देव किशन रेगर , दुर्गा लाल जाट , गोपी लाल बेरवा ,रतन बेरवा , नारायण बेरवा, भगवान लाल बेरवा , मांगीलाल जी बेरवा , पहलाद बेरवा , जमना लाल गाडरी , गणपत बैरवा सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now