हनुमानगढ़। नर्सेज संघर्ष समिति का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सातवें दिन कार्य बहिष्कार जारी रहा। मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को नर्सिग कर्मचारियों द्वारा 11 सूत्री मांगपत्र सौपकर अपना विरोध दर्ज करवाया। संघर्ष समिति के जिला संयोजक गुगन सहारण ने बताया कि नर्सेज अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 18 जुलाई से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी वाजिब मांगों को नहीं मान रही है. जिसके चलते नर्सेज कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।
उन्होंने कहा नर्सेज की लंबित 11 सूत्री मांगों का जब तक समाधान नहीं होता तब तक नर्सेज का राज्य स्तरीय आंदोलन लगातार जारी रहेगा। कर्मचारियों का कहना था कि आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव है। लेकिन उसके बाद भी कोई नर्सिंग की समस्या को नहीं देख रहा हैं। अभी तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान केंद्रित करने का का प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी सरकार की इतनी बड़ी अनदेखी करके नर्सेज की ओर से आंदोलन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 10 अगस्त को समस्त नर्सेज कर्मचारी जिला कलेक्टैट पर धरना देकर विरोध दर्ज करवायेगे।
इस मौके पर संघर्ष समिति के गूगन सहारण, सुनील झाझडिया, शगुन मीणा, अमरजीत कौर, सीताराम बेड़ा, राकेश सियाग, बलजिन्द्र कौर, निर्मला कुमारी, सुनीता कुमारी, नीलम सोनी, तारा, अमृतपाल कौर, अलिन्द्र कुमार, देवेन्द्र चाहर, सुनीला, शगुन मीणा, गुरप्यार सिंह, सादर जोईया, सलमा बानो, अमनदीप कौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।