वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ

0
89
हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार व राज्य सरकार के अधीन एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ में वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस प्रशासन से इन्द्रा चैधरी थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुदेशक मुकेश कुमार व अनिल सिंह राठौड़ ने प्रशिक्षार्थियों को टेलरिंग के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसकी विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षार्थियों के बैक संबंधी प्रश्नों व समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होने बताया कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेक्ष की जरूरतमंद महिलाओं को साक्षर कर उनकी कला को सही मागदर्शन देना है, जिससे वह स्वयं अपना स्वरोजगार कमाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। उन्होने बताया कि 30 महिलाओं को प्रशिक्षिका मनप्रीत कौर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के समापन पर महिलाओं का नैसर बैंगलोर के डॉमिन एस्सेसर भंवरलाल स्वामी, लीलावती द्वारा परीक्षा भी ली गई। जिसके पश्चात महिलाओं द्वारा तैयार की गई अलग अलग ड्रेस की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रशिक्षण के समापन पर अतिथियों ने प्रशिक्षार्थियों को टेलरिंग के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसकी विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षार्थियों के बैक संबंधी प्रश्नों व समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवार को आजीविका बढाने हेतु कई योजनाएं शुरू की गई हैं। जिनमें उन्नती परियोजना प्रमुख है। राजीविका नरेगा श्रमिकों को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने में एसबीआई आरसेटी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अतिथियों ने महिलाओं से कौशल प्रशिक्षण वूमेन्स टेलर के उपरांत आर्थिक और सामाजिक उन्नति के स्वयं का रोजगार शुरू करने का आह्वान किया।
जिससे उन्हे एक बेहतर जीवन मिल सके एवं मजदूरी करने की आवश्यकता नही पड़े। उन्होने समस्त प्रशिक्षणार्थियों से अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसे कम्प्युटर एकाउटिंग, पेपर बैग, डेयर फार्मिंग, बकरी पालन, सिलाई, ब्यूटी  पार्लर, अचार, पापड़ बनाना, मोमबतती बनाना, अगरबती बनाना आदि की जानकारी देकर लघु उघोग से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर अपना व्यवसाय आरम्भ करने का आह्वान किया। जल्द ही आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कम्प्युटराईड एकाउंटिंग, वूमेन्स टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफट टॉयज आदि आरम्भ किये जायेगे। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवक युवती अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस मौके पर संस्थान अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, रितिक अरोड़ा, सूरज, कुलदीप मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now