Wifi Dabba: अब मिलेगा चाय पर डाटा, केवल 20 रुपए में 1GB

1056

गैजेट्स डेस्क: अगर आप चाय की दुकान पर है और अगर आपको WiFi लिखा कोई डब्बा दिखता है तो इसका मतलब ये है कि वहां आपको नेट कनेक्टिविटी मिल रही है। वो भी अलग-अलग रेट में। जी हां ये अनोखा आइडिया बेंगलूरु की एक कंपनी का है। जो देश के लोकल एरिया में वाई-फाई हाॅटस्पाॅट देकर इंटरनेट कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या को हल करना चाहती है। कंपनी ने WiFi देने के लिए अपना पहला टारगेट चाय स्टाॅल औऱ बेकरी को बनाया है।

कंपनी के को-फाउंडर शुभेंदु शर्मा ने बताया कि इस कंपनी का वजूद अभी शहर में सौ स्‍थानों पर है। भविष्‍य में हमारी योजना इसे बढ़ाकर दो हजार स्‍थानों पर वाईफाई लोकेशन बनाने की है। यह स्‍टार्ट-अप डाटा वाउचर बेचता है। कंपनी मात्र 2 रुपए में 100MB डाटा दे रही है।

इसके साथ ही 10 रुपए में 500MB औऱ 20 रुपए में 1GB देगी। कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए WiFi प्लान को 24 घंटे की वैलिडिटी के के साथ उपलब्ध करवाएगी। अगर आप किसी चाय की स्टाॅल पर सुबह चाय पीते रिचार्ज करवाया है तो उसे प्लान से आप शाम की चाय के समय भी इंटरनेट चला पाएंगे।

कंपनी के अनुसार WiFi Dabba पिछले वर्ष अक्टूबर में शुरु हुआ था। कंपनी का दावा है कि तब से अभी तक वह 1.5TB से ज्यादा डाटा अपने हाॅटस्पाॅट से बेच चुका है। कंपनी इसके लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) से बैंडविथ ले रही है औऱ छोटे दुकानदारों जैसे चाय वाले से साझेदारी कर ग्राहकों को डाटा बेच रही है। कंपनी इसके लिए इन दुकानों पर अपना हार्डवेयर इंस्टाॅल करती है और डाटा से मिला पैसा दुकानदार के साथ बांटती है।

कैसे काम करता है ये वाईफाई डब्‍बा

शर्मा बताते हैं कि हमारा फोकस कैफे पर नहीं बल्कि भोजनालय, ज्‍यूस शॉप, बेकरी जैसी छोटी दुकानों पर है। यह डब्‍बा एक हार्डवेयर के ज़रिये स्‍टोर पर लगाया जाता है और डेटा की बिक्री पर मिलने वाले मुनाफ से लाभांश प्राप्‍त करता है। रिटेलर को इसमें 80 प्रतिशत आय मिलती है। शर्मा कहते हैं कि कंपनी कोई विज्ञापन नहीं कर रही है और नेट सेवा प्रदान करके ही कमा रही है।

 इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)