विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

0
52

हनुमानगढ़। पशु चिकित्सा संघ हनुमानगढ़ द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेष रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉक्टर नवनीत शर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ हरीश गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष डॉ महावीर सहारण ने की। रक्तदान शिविर में 98 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, इसी के साथ सैंपल स्क्रीनिंग हेतु 200 से अधिक सैंपल एकत्रित हुए व 90 कर्मचारियों ने रेबीज वैक्सीनेशन करवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह दिवस पशु चिकित्सकों के समर्पण और कड़ी मेहनत के सम्मान के लिए मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य दो चीजों के प्रति जागरूकता फैलाना है, पशु स्वास्थ्य देखभाल और पशु क्रूरता रोकना। पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि मनुष्यों की। नियमित जांच, टीकाकरण और उचित आहार से पशुओं को स्वस्थ और खुश रखने में मदद मिलती है। विश्व पशु चिकित्सा दिवस हमें पशुओं के प्रति दयालु होने और उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now