तीन दिवसीय योग शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन

156

हनुमानगढ़। जंक्शन के महावीर इंटरनेशनल केंद्र, कचहरी रोड, वन विभाग के सामने हनुमानगढ़ जंक्शन में तीन दिवसीय योग शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन 25 मई से 27 मई तक रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पिंक के हनुमानगढ़ अध्यक्ष मिताली अग्रवाल के सहयोग से किया जा रहा है । संस्था अध्यक्ष वीर गौरव जैन ने बताया योग शिविर  पूर्णत निशुल्क है, लेकिन सीटें सीमित है, अतः असुविओं से बचने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन आवश्यक करवाये, शिविर समय प्रातः 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक आचार्य राजेश के अनुसार शिविर में आसन, प्राणायाम, मुद्रा, योग निद्रा, नेति क्रिया आदि का अभ्यास कराया जाएगा एवं 25 मई को कमर दर्द (सर्वाइकल,सपोडेलारटिस,सामटिका) 26 मई को जीवन शैली जतिन बीमारियां ( मानसिक तनाव, शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग) और 27 मई को मोटापा पर व्याख्यान होगा । उपरोक्त शिविर के पश्चात पूर्व की शांति योग कक्षाएं नियमित चलेगी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।