सिंधी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

0
45

हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत एवं भारतीय सिंधु सभा के तत्वाधान में सिंधी समाज के बच्चों के लिए श्री झूलेलाल मंदिर में सिंधी समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ  भारतीय सिंधु सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण लाल लालवानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष मनोहर लाल बाबानी ,मंदिर के बाबासाहेब गिरधारी लाल ककुवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के कोषाध्यक्ष पवन टेकवाणी आदि ने श्री झूलेलाल प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कैंप के प्रभारी भारतीय सिंधु सभा के जिला अध्यक्ष घनश्याम दास मेघवनी ने बताया कि यह समर कैंप सिंधी समाज के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने एवं मनोरंजन करने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है।

इस समर कैंप में बच्चे सिंधी भाषा, संस्कृति, सभ्यता से रुबरु होंगे तथा इसके साथ-साथ सिंधी समाज के बच्चों को भजन, गीत, सिंधी डांडिया नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि सीखने का अवसर प्रदान किया जाएगा और मनोरंजन के लिए खेलकूद के प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। यह कैंप 10 दिन के लिए लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के गणमान्य पदाधिकारी मोहन भारवानी, सुनिल गंगवानी, प्रदीप ज्ञानानी, सुनील ज्ञानानी, जितेंद्र भारवानी, अशोक खेमनानी के साथ-साथ मातृशक्ति में वर्षा करमचंदानी, विद्या साखीजा, अनीता तेजवानी सोना भागनानी, मधु गांधी, तुलसी ज्ञानानी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया, इन्हीं महिला शक्ति के द्वारा ही इस शिविर के बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक कार्यक्रम करवाए जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now