खाटू श्यामजी महाराज के विशाल जागरण का आयोजन किया

121

हनुमानगढ़। जंक्शन गुरूद्वारा गली में खाटू श्यामजी महाराज के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण की शुरूवात मुख्य यजमान विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, अर्न्तराष्टीय वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, पार्षद गरुदीप सिंह बराड़ा बब्बी, बैच मजिस्टैट विजय सिंह चौहान, अध्यक्ष सुभाष नारंग, जगदीश मिड्ढ़ा सहित अन्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से बाबा की ज्योत जगाकर बाबा की आरती की। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित भजन गायकार जिम्मी नारंग ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है……………हारे का सहारा आजा आता थाने थारो दास पुकारे………… भजनों की प्रस्तुती प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। इसी के साथ ताज महल से भी प्यारा है खाटू श्याम हमारा, मेरा श्याम सलौना है……भजनो की प्रस्तुती देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

भजन गायकर संजू सरड़ा ने तेरा सोना सोना है श्रगांर अच्छा लगता है सहित एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर रात भर दर्शकों को पांडाल में बांधे रखा। कोलकत्ता से आए कलाकारों फूलों से बाबा की नयन विराम झांकी सजाई गई। साथ ही पांडाल में इत्र व पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर पूर्ण सारस्वत, सुभाष नारंग, जगदीश मिड्ढ़ा, सरदारीलाल मिड्ढ़ा, विजय नारंग, कोड़ाराम सारस्वत, जीवतराम, अजय कत्याल, सुभाष बाबा, भारत भूषण, मनोहर व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।