J&k: सेना के कैंप पर हमला, तीन कोशिशों को किया नाकाम

0
215

जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आज सुबह कुछ आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया। हमला हंदवाड़ा स्थित 30 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुआ। सेना ने बताया, ‘सुबह पांच बजे के करीब आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित सेना के कैंप पर फायरिंग की। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, फायरिंग करीब 15 से 20 मिनट चली। हालांकि, साढ़े छह बजे दोबारा से फायरिंग शुरू हो गई। आतंकियों ने सेना का लिबास पहन रखा है। आपको बता दें सेना ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ की तीन कोशिशों को नाकाम कर दिया।

सैन्य सूत्र के मुताबिक, आतंकी फिदायीन हमले के तैयारी में आए थे। सभी आतंकियों ने सेना की वर्दी को पहन रखा था। आतंकी उरी हमले को दोहराने की फिराक में थे। लेकिन सेना के जवानों की सतर्कता के चलते यह हमला विफल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि बाद में अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादी भाग निकलने में कामयाब रहे। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है इसके अलावा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं

सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की तीन कोशिशें आज नाकाम कर दीं। घुसपैठ की ये कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं। सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा, सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग सेक्टरों में पांच और छह अक्तूबर की दरम्यानी रात को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं।

उन्होंने कहा कि घुसपैठ की दो कोशिशों को नौगाम सेक्टर में और एक कोशिश को रामपुर सेक्टर में नाकाम किया गया। अधिकारी ने कहा, घुसपैठ की कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now