चिठ्ठी पहुंचाने वाला कबूतर अब ड्रग की स्मगलिंग करते हुए पकड़ा गया

पीठ पर एक बैग बंधा हुआ है, जिसमें 178 गोलियां पाई गईं।

0
462

कुवैत: बच्चों को अक्सर कहानियों में सुनाया जाता है कबूतर पहले खत पहुंचाने का काम करते थे। सिनेमा में भी कुछ इसी तरह का देखने को मिला है। लेकिन जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, वह कबूतरों के बारे में कुछ और ही बयान कर रहा है।

दरअसल, कुवैत में एक ऐसा कबूतर पकड़ा गया है, जिसके जरिए ड्रग सप्लाई की जा रही थी। चौंकाने वाली इस घटना में कबूतर को एक छोटे से बैग के साथ पकड़ा गया। अल-अरबिया के मुताबिक कुवैत के अधिकारियों ने इस कबूतर को तब पकड़ा जब वह इराक़ से होकर कुवैत जा रहा था। जब अधिकारियों ने इसे पकड़ा तो पाया कि इसके पीठ पर एक बैग बंधा हुआ है, जिसमें 178 गोलियां पाई गईं।

आपको बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब कबूतरों का इस्तेमाल इस तरह के काम के लिए किया गया। साल 2016 में अमेरिका के कोस्टा रिका के एक जेल में ड्रग स्पलाई के दौरान एक कबूतर पकड़ा गया था। जिसे 6 महीने की जेल भी हुई थी।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now