बैंकाक. अमित पंघल ने एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शुक्रवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 52 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरियाई बॉक्सर किम इनकू कोरिया के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की। पंघल का इस साल यह दूसरा स्वर्ण पदक है।
गौरतलब है कि उन्होंने फरवरी में बुल्गारिया में हुए स्ट्रैंडजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था। पंघल पिछले साल जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के 13 में से 6 बॉक्सर अमित पंघल, कविंदर सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, आशीष कुमार, पूजा रानी और सिमरनजीत कौर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। हालांकि, कविंदर सिंह बिष्ट और दीपक सिंह क्रमशः 56 किग्रा और 49 किग्रा भार के फाइनल में हार गए।
ये भी पढ़ें:
संबंध बनाते वक्त निकाला कंडोम, 12 साल की हुई जेल, जानिए पूरा मामला
धुंआ जिंदगी और नाश
पहली बार सेना में महिलाओं की भर्ती, इन दो मामलों की जांच करेंगी
नौकरी: पहली बार सेना पुलिस में शामिल होंगी महिलाएं, ऐसे करें आवेदन
बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल थे 6 हजार वायुसैनिक, सामने आई IAF रिपोर्ट
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं