‘बाहुबली’ के कटप्पा समेत 8 के खिलाफ अरेस्ट वारंट, नहीं मिलेगी जमानत

0
1305

मुम्बई: तमिलनाडु की एक अदालत ने आठ तमिल फिल्मी कलाकारों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए। उनमें कटप्पा यानी सत्यराज का भी नाम है। दरअसल, इन आठ तमिल फिल्मी सितारों के ऊपर ये आरोप है कि ये मानहानि के एक मुकदमे में लंबे समय से अदालत में पेश नहीं हुए थे। नतीजतन, नीलगिरि क्रीमिनल कोर्ट ने इनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया।

सत्यराज के अलावा तमिल फिल्मों के स्टार सूर्या, आर शरत कुमार, विजय कुमार, श्रीप्रिया, अरुण विजय, विवेक के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर चेरन भी शामिल हैं। इन कलाकारों पर ये मुकदमा एक पत्रकार ने किया था।

दरअसल 7 अक्टूबर 2009 को ‘साउथ इंडिया सिने एक्टर्स असोसिएशन’ ने एक डेली अखबार की आलोचना के लिए चेन्नई में एक मीटिंग रखी थी। दरअसल ये मीटिंग तमिल अभिनेत्रियों की खराब छवि पर छपे एख आर्टिकल की आलोचना के लिए थी।

लेकिन शिकायत करने वाले फ्रीलांस पत्रकार एम रोजारियो का आरोप है कि इन अभिनेताओं ने आर्टिकल छापने वाले अखबार की आलोचना करने के बजाय पत्रकारों पर हमला किया था। इसी आरोप में पत्रकार ने इन अभिनेताओं के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।

केस दर्ज होने के बाद कोर्ट ने इन अभिनेताओं को 19 दिसंबर 2011 को कोर्ट में बुलाया, लेकिन ये अभिनेता कोर्ट में हाजिर नहीं हुए बल्कि जवाब में मद्रास हाईकोर्ट में एक पिटीशन फाइल की कि उन्हें ऊटी कोर्ट में खुद हाजिर होने से छूट दी जाए, लेकिन उनकी ये पिटीशन खारिज हो गई। 15 मई 2017 को इसकी सुनवाई होनी थी, लेकिन इनमें से एक भी अभिनेता कोर्ट में नहीं पहुंचा। इसके बाद मजिस्ट्रे सेंतिकुमार राजावेल ने आठों अभिनेताओं के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now